कश्मीर में लोगों की गतिविधियों पर थर्मल ड्रोन से नजर रखी जा रही है। कश्मीर जोन के आईजी विजय कुमार ने आम लोगों से अपील की कि लॉकडाउन के मद्देनजर वे घरों से बाहर न निकलें। बताया, कश्मीर संभाग में लोगों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जाएगी। पुलिस ने लाउड स्पीकर के जरिए लोगों से घरों से बाहर न निकलने की अपील की है।
कोरोना को लेकर जनता कर्फ्यू का कश्मीर घाटी में भी अपार समर्थन मिला। उत्तरी, दक्षिणी तथा मध्य कश्मीर में सभी शहरों औक गांवों में सन्नाटा पसरा रहा। लोगों ने खुद को घरों में ही कैद रखा। नमाज भी घर पर ही अता की गई। इस बीच पाबंदियां भी लगाई गई थीं। कई इलाकों में कंटीली तारें बिछा रखी थीं। लाल चौक समेत अन्य प्रमुख तथा सार्वजनिक स्थानों पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी।
सभी जगहों पर सार्वजनिक वाहन बंद हैं। रेल सेवा भी ठप है। प्रशासन का कहना है कि सुरक्षाबलों की तैनाती किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए की गई थी। शनिवार रात से ही पुलिस की ओर से लाउड स्पीकर से लोगों को घरों से न निकलने के प्रति आगाह किया गया। सुबह भी पाबंदियों को लेकर चेताया गया।
डीसी डा. शाहिद इकबाल चौधरी की ओर से शनिवार को आदेश जाकी कर कहा गया था कि पाबंदियों का सख्ती से पालन किया जाएगा।
सऊदी अरब से लौटी खानयार की एक वृद्धा के कोरोना वायरस से पीड़ित होने की पुष्टि के बाद जिला प्रशासन की ओर से अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।
बता दें कि कोरोना वायरस के खौफ के बीच पूरे जम्मू-कश्मीर में 31 मार्च तक लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है। इस दौरान अखबार, किराना, दूध, सब्जी और दवा की दुकानों के अलावा अन्य सभी कारोबार और प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। केंद्र शासित लद्दाख के लेह व कारगिल में भी लॉकडाउन कर दिया गया है।