करोना वायरस से बचाव को लेकर सैनेटाइजर का छिड़का,समाजसेवी वैभव चतुर्वेदी
करोना वायरस से बचाव को लेकर सैनेटाइजर का छिड़काव और करोना वायरस से बचाव व लक्षण के बारे में नगर वासियों को जागरुक करते ---युवा समाजसेवी वैभव चतुर्वेदी

 


" alt="" aria-hidden="true" />


 


संतकबीरनगर - युवा समाजसेवी व प्रभा ग्रुप के प्रबंधक वैभव चतुर्वेदी ने कल जनता के द्वारा जनता कर्फ्यु का पालन करने के बाद,  भारी संख्या में लोग बाज़ारों में निकल आये, जिसकी गंभीरता को देखते हुए, मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री की अपील पर, घर से बाहर निकले लोगों को घर पर रहने की अपील करने के साथ ही लोगों को जागरूक किया अपने  नौजवान टीम के साथ युवा प्रभा ग्रुप के डायरेक्टर व युवा समाजसेवी वैभव चतुर्वेदी शहर के चौराहों पर, शौचालय में, सरकारी कार्यालयों में, दुकानों पर सैनिटाइज युक्त लिक्विड का छिड़काव किया है इससे प्रतीत होता है कि जिले के लोग जागरूक हो रहे हैं " alt="" aria-hidden="true" />
और यदि ऐसे ही जिले के लोग कार्य करते रहे तो उत्तर प्रदेश नहीं पूरे भारत में संतकबीरनगर को कोरोना के खिलाफ मिसाल देगा।  क्योंकि लगातार सरकार और डब्ल्यूएचओ कह रही है कि आप स्वयं को सुरक्षित रखिए तो और लोग अपने आप सुरक्षित रहेंगे।  वैभव चतुर्वेदी का कहना है हम अपने आप को अपने घरों में रखे, सुरक्षित रखें तो करोना जैसी महामारी भारत में नहीं फैल सकती है जनपद के लोगों से मेरा निवेदन है अपने अपने घरों में रहे और लोगों को फोन के माध्यम से जागरूक करते रहें।" alt="" aria-hidden="true" />