कार्यालयआज भी जारी है सरकारी कर्मचारियों की सेल्फ कर्फ्यू,खाली है

" alt="" aria-hidden="true" />


 सफल जनता बंदी के बाद आज भी अधिकांश दुकानें सुनी या फिर बंद दिखीं बस्ती में।मार्केट से भी ज्यादा बुरा हाल तो सरकारी कार्यालय का है यहां लगभग एक दो को छोड़ कर अधिकांश कर्मचारी अनुपस्थित है उनकी अभी सेल्फ कर्फ्यू समाप्त नहीं हुई है।


इसलिए जनता जो सरकारी कार्यों बस्ती में आई थी उनको बैरंग वापस लौटना पड़ रहा है। किसान सम्मान निधि में को गलती और कमी रह गई है उसे दूर करने के लिए किसान कई दिनों से दौढ़ रहा है लेकिन राहत नहीं मिल रही।


अपडेट करने वाला कर्मचारी छुट्टी पर है यही कह के किसानों को टरका दिया जा रहा शुक्रवार को कई किसानों को यह कह के भेज दिया गया कि सोमवार को आइए ,।लेकिन सोमवार को जब किसान पहुंचा तो पता चला परिसर में सन्नाटा है और अपडेट करने वाला कर्मचारी कब आएगा कहा नहीं जा सकता जन है तो जहांन है।


ऑनलाइन किसान पोर्टल का कोई मतलब नहीं है क्योंकि जो ऑनलाइन सेल्फ फीडिंग किए है या करवाए है उनका पैसा नहीं आरहा है उनको ऑफिस से वैरिफाई करवाने को कहा जा रहा है।कर्मचारियों का ना होना और लेखपालों की लापरवाही किसानों पर भरी पढ़ रही है