कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा के नेतृत्व में पार्टी नेताओं, पदाधिकारियों ने कोरोना वायरस को देखते हुये सादगी

बस्ती । सोमवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा के नेतृत्व में पार्टी नेताओं, पदाधिकारियों ने कोरोना वायरस को देखते हुये सादगी के साथ अमर शहीदे आजम भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव के बलिदान दिवस पर उन्हें नमन् किया गया। रोडवेज तिराहा स्थित शहीदे आजम भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुये अंकुर वर्मा ने कहा कि अमर शहीदों के त्याग बलिदान से ही देश आजाद हुआ।" alt="" aria-hidden="true" /> कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जब समूचा देश कोरोना वायरस  संकट से जूझ रहा है छत्तीसगढ में नक्सलियों ने 17 जवानों को गोलियों से भून दिया। यह कायरता की पराकाष्ठा है। शहीदों को नमन् करते हुये अंकुर वर्मा ने कहा कि देशवासी संकट के समय में धैर्य, संयम बनाये रखने के साथ ही स्वयं और आसपास के लोगों की सुरक्षा में सहयोग करें।
अमर शहीदों को नमन् करते समय कांग्रेसजन सुरक्षा की दृष्टि से मास्क लगाये हुये थे। मुख्य रूप से विश्वनाथ चौधरी, दुर्गेश त्रिपाठी, पवन वर्मा, शोभित गुप्ता, रामेश्वर प्रसाद सिंह, पवन अग्रहरि, मोहन श्रीवास्तव, सूरज गुप्ता, लवकुश आदि शामिल रहे