संघ भवन का ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने किया भूम पूजन
गोरखपुर।उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ तहसील इकाई सदर गोरखपुर संघ भवन का ज्वाइंट मजिस्ट्रेट /एसडीएम सदर गौरव सिंह सोगरवाल ने सदर तहसीलदार डॉक्टर संजीव दिक्षित के उपस्थिति में विधि विधान से पुजा अर्चना करते हुए भूम पूजन कर कहा कि तहसील सदर संध भवन का तहसील कर्मचारियों के जनसहयोग से तहसील परिसर में संध भवन का निर्माण कार्य कराया जायेगा इस भवन में सभी सुविधाओं से युक्त भवन में बैठने पानी शौचालय जैसे मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति करते हुए बनाया जायेगा। इस मौके पर जिला अध्यक्ष लेखपाल संघ गोरखपुर नीलकंठ धर दुबे जिला मंत्री लेखपाल संघ गोरखपुर जगदीश प्रसाद तहसील अध्यक्ष तहसील सदर गोरखपुर दिनेश कुमार पंकज तहसील मंत्री तहसील सदर गोरखपुर मोहम्मद जावेद खान नायब तहसीलदार सदर राधेश्याम गुप्ता सहित सदर तहसील के कानूनगो व लेखपालगण मौजूद रहे।